◆ ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्वमहासंघ द्वारा छठा राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन का प्रथम दिवस संपन्न

● पुरी (ओडिशा) ।
जगन्नाथ पुरी के पवित्र तीर्थस्थल पर ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्वमहासंघ, काशी के तत्वावधान में छठा राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन का भव्य आयोजन पुरी टाउन हॉल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगन्नाथ पुरी से लोकसभा सांसद डॉ. संबित पात्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर कटकी आश्रम के महंत विजय उपाध्याय जी, कामाख्या शक्तिपीठ के साधक श्री श्री दिवाकर जी महाराज तथा संस्था के ट्रस्टी सतीश चंद्र मिश्र एवं देवेंद्रनाथ मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एक दिन पूर्व 9 नवम्बर को भव्य मंगल कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा ने श्रीजगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा कर शिखर आरती के साथ महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके पश्चात अधिवेशन का शुभारंभ 10 नवम्बर को हुआ।
अधिवेशन में सनातन संस्कृति, राष्ट्रनिर्माण एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर देशभर के विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
ओडिशा एवं भारत के विभिन्न प्रांतों से पधारे प्रमुख वक्ताओं में चिदात्मिका कोटवा (राष्ट्रीय परशुराम परिषद सभापति), जयशंकर मिश्र, भागवत आचार्य कृष्णानंद, बीएचयू के महापात्र ओझा, राउरकेला से शारदा सड़ंगी एवं संदीप त्रिपाठी शामिल रहे।

कार्यक्रम में ओडिशा की पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियों के साथ रायसी से आए कलाकारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रहे प्रियंका नायक, हिमांशु महांग, पूर्णेंदु मिश्र आदि।
कार्यक्रम की सफलता में उड़ीसा इकाई के संयोजकों बंधु रजनीकांत मिश्र, आशीष मिश्र, अरुणिमा नन्दा, के. गोविंद, मानसिंह का विशेष योगदान रहा। साथ ही कुषाढ़ मिश्र, सुजीत अधिकारी, रजनी जयसवाल, शिवांगी सिंह, संतोष कश्यप, राजू राजभर आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रिया मिश्र एवं महाराज श्री का पूरा कुटुंब भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहा।
ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्वमहासंघ की यह पहल सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण, राष्ट्रीय एकता एवं वैश्विक कल्याण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
