
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी की जोरदार वकालत की है। गांगुली का मानना है कि शमी पूरी तरह फिट हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए उन्हें सभी प्रारूपों में फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहिए।
हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने फिलहाल शमी को टीम की योजनाओं से बाहर रखा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं किया गया। शमी आखिरी बार भारत की ओर से मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे।
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली ने कहा, “शमी ने इस सत्र में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की है। वह पूरी तरह फिट हैं और रणजी ट्रॉफी के तीन मैचों में उनके प्रदर्शन ने बंगाल को जीत दिलाई है।’’ अब तक शमी ने 15 विकेट हासिल किए हैं, जिससे बंगाल ने शुरुआती दो मैचों में विजय दर्ज की, हालांकि त्रिपुरा के खिलाफ वे विकेट रहित रहे। तीन मैचों में उन्होंने 91 ओवर फेंके हैं।
2023 विश्व कप के बाद टखने की सर्जरी से उबरने वाले शमी उस टूर्नामेंट में 10.70 की औसत से 24 विकेट लेकर सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे थे।
गांगुली ने आगे कहा, “मुझे भरोसा है कि चयनकर्ता उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और संवाद भी जारी है। लेकिन मेरी राय में, फिटनेस और कौशल दोनों ही दृष्टि से शमी वही पुराने शमी हैं, जिन्हें दुनिया ने अपने शिखर पर देखा है।”
