
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) अभियान में निर्णायक भूमिका निभाएगी। सिराज ने कहा कि टीम इस वक्त आत्मविश्वास से लबरेज है और सकारात्मक माहौल में खेल रही है।
सिराज ने अपनी लय और फिटनेस पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह इस चुनौती को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके अनुसार अफ्रीकी पिचों पर खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन यही अवसर खिलाड़ी की असली परीक्षा लेते हैं।
भारत ने 2025-27 के चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत इंग्लैंड में 2-2 की बराबरी से की थी और फिर घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर मजबूत शुरुआत की थी। फिलहाल भारत 61.5 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि शीर्ष दो स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं।
पिछले चक्र में भारत फाइनल में जगह बनाने से थोड़ा पीछे रह गया था और इस बार टीम पूरी ताकत से मैदान में उतरना चाहती है ताकि इतिहास दोहराया न जाए। दक्षिण अफ्रीका इस समय मौजूदा चैम्पियन है और उसने भारत श्रृंखला से पहले पाकिस्तान से 1-1 की बराबरी की थी।
सिराज ने कहा, “हमारा लक्ष्य साफ है – हर मैच जीतना और पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंचना। टीम का मनोबल ऊंचा है और हर खिलाड़ी इस यात्रा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है।”
