
■ नवी मुंबई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 अक्तूबर को उद्घाटन के बाद नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) अब 25 दिसम्बर से वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से औपचारिक घोषणा का इंतजार है, हालांकि अकासा एयर ने बुकिंग खोल दी है और नई सुविधा से सेवा शुरू करने वाली शुरुआती एयरलाइनों में शामिल हो गई है।
करीब 1160 हेक्टेयर में विकसित यह हवाई अड्डा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) की परियोजना है। यहां दो रनवे का प्रावधान है और दीर्घकाल में करीब नौ करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता अनुमानित है। मौजूदा मुंबई हवाई अड्डे के साथ मिलकर शहर की कुल यात्री क्षमता लगभग 145 से 150 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है।
अकासा एयर ने जानकारी दी कि उसकी पहली उड़ान दिल्ली से नवी मुंबई 25 दिसम्बर को उतरेगी, यही दिन संचालन की शुरुआत भी होगा। प्रारम्भिक चरण में एयरलाइन नवी मुंबई को दिल्ली, गोवा, कोचीन और अहमदाबाद से जोड़ेगी। उद्घाटन उड़ान (QP 1831) 25 दिसम्बर को सुबह 5:25 पर दिल्ली से उड़ान भरेगी और 8:10 पर पहुंचेगी, जबकि वापसी सेवा 8:50 पर रवाना होगी। आगे इन मार्गों पर दैनिक या चयनित दिनों में नियमित सेवाएं मिलेंगी।

प्रारम्भिक समयसारिणी के अनुसार दिल्ली और गोवा के लिए दैनिक उड़ानें रहेंगी, कोचीन के लिए सप्ताह में पांच दिन और अहमदाबाद के लिए बुधवार को सेवा उपलब्ध होगी। 31 दिसम्बर से अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू की जाएंगी। नवी मुंबई–दिल्ली मार्ग का प्रारम्भिक किराया लगभग 6000 रुपये दर्ज किया गया है। आरम्भ में हवाई अड्डा सुबह 8 बजे से 12 घंटे की अवधि में परिचालन करेगा।
इंडिगो ने भी शनिवार को घोषणा की कि वह 25 दिसम्बर से NMIA से उड़ानें शुरू करेगी और पहले चरण में 10 घरेलू गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
