
● कोलकाता
भारत के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 30 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद जब टीम गुवाहाटी रवाना होने की तैयारी में थी, तभी दो प्रमुख खिलाड़ी चोटिल अवस्था में अस्पताल जाते देखे गए।
रिपोर्टों के अनुसार ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर को कंधे में दर्द है, जबकि तेज गेंदबाज मार्को यानसेन वायरल संक्रमण से जूझ रहे हैं। चिंता इसलिए भी बढ़ी है कि दोनों ने कोलकाता टेस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हार्मर ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट झटके, वहीं यानसेन ने 5 विकेट लेकर भारत को लगातार दबाव में रखा।
अगर ये दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं होते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज में निर्णायक मोड़ से पहले गंभीर चुनौती साबित हो सकती है।
