
● मुंबई। जैसा कि विदित है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटों के चलते उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों भूमिकाएं निभाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन दिखता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में मौजूदगी से साफ होता है कि चयनकर्ता 2027 विश्व कप की योजनाओं में इन दिग्गजों को शामिल रखना चाहते हैं। लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत वनडे टीम में लौटे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। पंत की फिटनेस और फॉर्म पर इस सीरीज में खास नजर रहेगी।
गिल और अय्यर के बाहर होने पर तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला है। गायकवाड़ ने हाल में भारत ‘ए’ की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और घरेलू क्रिकेट में भी लगातार रन बना रहे हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी को टीम में बनाए रखा गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह और सिराज विश्राम पर हैं। ऐसे में भारत तीन पेसर्स अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ उतरेगा।
