
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि वह राइटर–डायरेक्टर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक श्रद्धा जल्द ही राहुल की अगली फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा। श्रद्धा ने बताया कि अब वह स्क्रिप्ट और किरदारों के चयन में पहले से अधिक सावधानी बरत रही हैं।
राहुल मोदी की फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने बताया कि इसकी कहानी स्टार्टअप संस्कृति और आज के तेज-प्रतिस्पर्धी माहौल पर आधारित है। उनका कहना है कि यह भूमिका उनके लिए नई और चुनौतीपूर्ण होगी।
श्रद्धा अब प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। वह ‘सुपर फैट स्टूडियो’ के साथ मिलकर दो फिल्मों का को-प्रोडक्शन करेंगी। इनमें से एक फिल्म 26/11 हमलों में शहीद पुलिस अधिकारी विजय सालास्कर की जिंदगी पर आधारित होगी, जिसका निर्देशन अखिव अली करेंगे। दूसरी फिल्म एक फैमिली कॉमेडी है, जिसमें अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में होंगे।
इसके अलावा श्रद्धा एनिमेटेड फिल्म ‘Zootopia 2’ के हिंदी वर्जन में जूडी हॉप्स की आवाज देने वाली हैं। 28 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
