
● नई दिल्ली
एपल का इस साल पेश किया गया सबसे पतला आईफोन आईफोन एयर डिजाइन की वजह से खूब चर्चा में तो रहा, लेकिन बिक्री के मैदान में उम्मीदें पूरी नहीं कर पाया। इसी कमजोर प्रतिक्रिया के कारण कंपनी ने इसकी अगली जनरेशन आईफोन एयर 2 के लॉन्च प्लान पर फिलहाल रोक लगा दी है।
रिपोर्टों के अनुसार आईफोन एयर 2 को पहले सितंबर 2026 में आईफोन 18 प्रो सीरीज के साथ लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब माना जा रहा है कि यह मॉडल 2027 में आईफोन 18 और आईफोन 18e के साथ पेश किया जा सकता है। कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुए आईफोन एयर की मांग उम्मीद से काफी नीचे रही, जिसके चलते कंपनी ने न सिर्फ उत्पादन घटाया, बल्कि फॉक्सकॉन ने लगभग सभी प्रोडक्शन लाइंस बंद कर दी हैं। संकेत मिल रहे हैं कि महीने के अंत तक एयर मॉडल का निर्माण पूरी तरह रोक दिया जाएगा।
डिजाइन और पतलेपन ने भले ही लोगों का ध्यान खींचा हो, लेकिन फीचर्स ने निराश किया। फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा लेंस, छोटी बैटरी और सिंगल स्पीकर दिया गया जबकि कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई। ऐसी कीमत पर ग्राहक थोड़ा और खर्च कर 1,34,900 रुपए वाला आईफोन 17 प्रो लेना अधिक उचित मान रहे हैं, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
कुल मिलाकर, आईफोन एयर की फीचर-संरचना और कीमत का संतुलन उपभोक्ताओं को रास नहीं आया और इसका असर सीधे अगली जनरेशन की लॉन्चिंग पर पड़ता दिख रहा है।
