
● मुंबई ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई की जाम समस्या को खत्म करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए एक विशाल भूमिगत सुरंग नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिसे उन्होंने हँसी में ‘पाताल लोक’ कहा। यह शब्द लोकप्रिय वेब सीरीज से प्रेरित है, जिसे उन्होंने प्रस्तावित अंडरग्राउंड रोड ग्रिड की कल्पना समझाने के लिए प्रयोग किया।
संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय आंदोलन के यूथ कनेक्ट सत्र में फडणवीस ने कहा कि सुरंगों का यह ग्रिड शहर के विभिन्न हिस्सों को कई दिशाओं में जोड़ेगा और ट्रैफिक दबाव को बड़े पैमाने पर कम करेगा। यह नेटवर्क मौजूदा सड़कों के समानांतर चलेगा और इसके साथ ही मेट्रो कॉरिडोर का भी विस्तार होगा।
सड़क नेटवर्क पर भी तेजी से काम
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई का लगभग 60 प्रतिशत यातायात वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर निर्भर है। ऐसे में जाम कम करने के लिए समानांतर सड़कों का नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जहाँ वाहनों की औसत गति लगभग 80 किमी प्रति घंटा तक हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि मेट्रो, लोकल ट्रेन और बेस्ट बसों के लिए एकीकृत टिकटिंग प्रणाली ‘मुंबई वन’ ऐप के ज़रिए लागू की गई है। प्रतिदिन 90 लाख यात्री लोकल ट्रेन से सफर करते हैं, फिर भी द्वितीय श्रेणी का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। फडणवीस ने आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे सभी लोकल ट्रेनें एसी कोचों से लैस होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा मिलेगी।
