
नई दिल्ली।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा अब 25 जून को शुरू होगी। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को दी। ‘एक्सियम मिशन-4’ (Axiom Mission-4) के तहत भारत के साथ हंगरी और पोलैंड भी अंतरिक्ष में अपनी वापसी कर रहे हैं।
यह मिशन नासा, स्पेसएक्स और निजी कंपनी एक्सियम स्पेस के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है। यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने वाला चौथा निजी अंतरिक्ष अभियान है, जिसमें शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभा रहे हैं।
इस मिशन की लॉन्चिंग पहले 29 मई को निर्धारित थी लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इसे कई बार टालना पड़ा। कभी फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन का रिसाव हुआ, तो कभी ISS के रूसी मॉड्यूल में खराबी आ गई, जिससे तारीखें बदली जाती रहीं।
लॉन्च की अगली संभावित तिथियां 8, 10 और 11 जून को तय की गई लेकिन सुरक्षा जांचों के कारण इन्हें भी स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 19 और 22 जून को मिशन लॉन्च की योजना बनी मगर ISS में चल रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा के चलते उसे फिर से रोकना पड़ा।