
लंदन।
भारत के पूर्व दिग्गज बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का लंदन में 77 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे खेले, जिसमें क्रमशः 114 और 22 विकेट लिए। 32 की उम्र में 1979 में डेब्यू करने वाले दोषी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में 8 विकेट झटके थे।
1981 के मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पैर की टूटी अंगुली के बावजूद 5 विकेट लिए, जिसे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है। 1983 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे लंदन में बस गए और व्यवसाय में सक्रिय रहे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 898 विकेट चटकाए।
सुनील गावस्कर और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गज उनकी गेंदबाजी के मुरीद रहे। दोशी अपने दौर के सबसे सटीक और बुद्धिमान स्पिनरों में गिने जाते थे। उनके पुत्र नयन दोशी भी पेशेवर क्रिकेटर रहे हैं।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ, अनिल कुंबले समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।