
● मुंबई ।
सद्गुरु माता सुदिक्षा जी महाराज कहती हैं कि “मानव सेवा सर्वोच्च भक्ति है।” इसी दिव्य सीख को जीवन में उतारते हुए रविवार, 30 नवंबर 2025 को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित दो रक्तदान शिविरों में कुल 211 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। ये शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन, साठे नगर, ऐरोली (नवी मुंबई) और म्युनिसिपल पब्लिक स्कूल, कांदिवली (मुंबई) में आयोजित किए गए। रक्त का संग्रह संत निरंकारी रक्त पेढी, विले पार्ले, मुंबई द्वारा किया गया।

कांदिवली, मुंबई
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में म्युनिसिपल पब्लिक स्कूल, चारकोप, कांदिवली में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 88 भक्तों ने उदारतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के साथ ही एक कर्करोग जांच शिविर (कैंसर स्क्रीनिंग) का भी आयोजन किया गया, जिससे 175 व्यक्तियों को लाभ मिला। इस शिविर में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम द्वारा कर्करोग जांच सेवाएं प्रदान की गईं।
स्थानीय मुखी वसंत रणवरे की देखरेख में स्थानीय सेवादल यूनिट और एसएनसीएफ के स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

साठे नगर (ऐरोली), नवी मुंबई
संत निरंकारी सत्संग भवन, साठे नगर, ऐरोली में आयोजित रक्तदान शिविर में 123 भक्तों ने रक्तदान किया, जबकि 150 से अधिक इच्छुक रक्तदाताओं के पंजीकरण प्राप्त हुए थे। शिविर का आरंभ सर्वशक्तिमान निरंकार परमात्मा के प्रति प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें सेक्टर संयोजक आदरणीय मनोहर सावत, स्थानीय ब्रांच मुखी सोमनाथ माने सहित विभिन्न ब्रांचों के मुखी, प्रबंधक और सेवादल अधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व स्थायी समिति सभापति एवं भाजपा नवी मुंबई महामंत्री अनंत सुतार, पूर्व नगरसेवक जगदीश गवते, पूर्व नगरसेवक एवं स्थायी समिति सभापति नवीन गवते, उनकी धर्मपत्नी पूर्व नगरसेविका श्रीमती अपर्णा गवते, पूर्व नगरसेविका श्रीमती दीपा गवते, पूर्व नगरसेविका श्रीमती उज्वला झंझाड, तथा भाजपा नवी मुंबई जिला सचिव विकास झंझाड शामिल थे। सभी अतिथियों ने संत निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ मानव-सेवा कार्यों की सराहना की।
