■ अपने बेटे का मध्य नाम रखा है ‘शेखर’
■ नोबेल विजेता सुब्रमण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में रखा नाम

● न्यूयार्क
एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान एलन मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की शीर्ष अधिकारी शिवॉन जिलिस आधी भारतीय मूल की हैं। मस्क ने कहा कि शिवॉन को जन्म के बाद गोद ले लिया गया था और वह कनाडा में पली-बढ़ीं। उन्होंने यह भी साझा किया कि उनके एक बेटे का मध्य नाम ‘शेखर’ है, जो नोबेल विजेता भारतीय-अमेरिकी खगोलभौतिकीविद सुब्रमण्यम चंद्रशेखर को सम्मान देने के लिए रखा गया है।
मस्क और शिवॉन के चार बच्चे हैं-जुड़वा बेटे स्ट्राइडर और अजयोर, बेटी आर्केडिया और बेटा सेल्डन लाइकर्गस।
शिवॉन जिलिस कौन हैं?
कनाडा में जन्मीं शिवॉन की मां भारतीय हैं और पिता कनाडाई। येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शन में डिग्री लेने के बाद उन्होंने टेक, एआई और वेंचर कैपिटल के क्षेत्र में तेजी से पहचान बनाई। वे 2017 से 2019 तक टेस्ला में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं और वर्तमान में न्यूरालिंक में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं।
एआई में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए फ़ोर्ब्स ने 2015 में उन्हें “30 अंडर 30” सूची में शामिल किया था। शिवॉन ने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ भी काम किया और ब्लूमबर्ग बीटा की शुरुआती टीम का हिस्सा रहीं।
माना जाता है कि एआई इंडस्ट्री के माध्यम से ही उनकी मुलाकात एलन मस्क से हुई।
