
● मुंबई ।
महाराष्ट्र सरकार और TiE राजस्थान ने “राजस्थान डिजीफेस्ट X TiE ग्लोबल समिट 2026” के लिए औपचारिक साझेदारी की है। यह सहयोग भारत में नवाचार और स्टार्टअप पारितंत्र को सुदृढ़ बनाने की उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उद्देश्य है कि श्रेष्ठ स्टार्टअप्स, उद्योग जगत के शीर्ष नेता, निवेशक और नीति-निर्माता एक ही मंच पर जुड़ें, जिससे नई तकनीक और नए विचारों को आगे बढ़ाने का मार्ग खुले।
महाराष्ट्र स्टेट पार्टनर के रूप में अपने चयनित स्टार्टअप्स के साथ इस समिट में भाग लेगा। इस पहल से B2B और B2G संवाद को बढ़ावा मिलेगा, स्टार्टअप्स को विशेषज्ञ सत्रों से सीखने का अवसर मिलेगा और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए मार्ग खुलेंगे। राज्य सरकार दीर्घकालिक सहभागिता को भी आगे बढ़ाने पर जोर देगी ताकि समिट के बाद भी यह लाभ निरंतर मिलता रहे।
इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार के उद्योग सचिव, आईएएस डॉ. पी. अंबालगन ने कहा, “यह साझेदारी महाराष्ट्र के नवाचार तंत्र को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्टार्टअप्स को नई पहचान मिलेगी और राज्य तकनीक, उद्यमशीलता एवं निवेश का सशक्त केंद्र बनेगा।”
TiE ग्लोबल समिट के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा,“महाराष्ट्र का मजबूत औद्योगिक आधार और स्पष्ट नीतियाँ इस समिट के उद्देश्यों को और ऊर्जा देंगी। यह सहयोग नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
प्राइमस पार्टनर्स के संस्थापक एवं महाराष्ट्र सरकार के आधिकारिक नॉलेज पार्टनर समीर जैन ने कहा,“यह अवसर महाराष्ट्र की नवाचार क्षमता प्रदर्शित करने और भविष्य की नीतियों के लिए आवश्यक सुझाव देने में सहायक होगा।”
राजस्थान डिजीफेस्ट X TiE ग्लोबल समिट 2026 नवाचार, सहयोग और निवेश का एक महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है, जिससे भारत के स्टार्टअप सफर में महाराष्ट्र की भूमिका और मजबूत होगी।
