
● वाराणसी।
श्री श्री 1008 माँ बाला त्रिपुरा सुंदरी माता जी (मणिकर्णिका घाट चौक), वाराणसी का वार्षिक श्रृंगार एवं जन्मोत्सव का कार्यक्रम आज 4 दिसम्बर 2025, गुरुवार को संपन्न किया जाएगा।
ज्ञात हो कि लगभग 600 वर्ष पहले अमेठी के राजा लाल माधव सिंह ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। यह पूरा मंदिर श्री यंत्र पर आधारित है। यह माता, दस महाविद्याओं में से एक मानी जाती हैं और ब्रह्म, विष्णु, महेश, रुद्र और सदाशिव के आसन के नीचे विराजमान हैं। शिव की नाभि से निकले कमल के फूल पर भगवती का स्थान वर्णित है।
मान्यता है कि माता के लगातार 41 दिन दर्शन करने से तथा शुक्रवार के दिन लौंग की माला अर्पित करने से सभी रुके हुए कार्य सिद्ध हो जाते हैं।
