
● नई दिल्ली
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। यह वही सीरीज है जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम आधार मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इसी स्क्वॉड से वर्ल्ड कप टीम की नींव तय होगी।
टीम में सबसे बड़ा अपडेट है हार्दिक पंड्या की वापसी। शुभमन गिल, जो कोलकाता टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण बाहर हुए थे, फिट बताए गए हैं और उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि गिल की अंतिम उपलब्धता बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिलने वाली फिटनेस मंजूरी पर निर्भर रहेगी।
भारत का टी20 स्क्वॉड साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्रकार रहेगा- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
