
● मुंबई
महाराष्ट्र में मौसम का तेवर इन दिनों अनिश्चित होता जा रहा है। सुबह की गुलाबी ठंड और हल्का कोहरा लोगों को शीत ऋतु का एहसास करा रहा है, जबकि दोपहर में तेज धूप फिर से तापमान बढ़ा देती है। मुंबई में भी शुक्रवार की सुबह खासा ठंडा अहसास हुआ, जहाँ पारा गिरकर लगभग 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पिछले कुछ दिनों से जारी रात की शीत लहर और सुबह की धुंध ने ठिठुरन को और तेज कर दिया है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिन के समय आसमान साफ रहेगा और न बारिश की आशंका है, न विशेष धुंध की।
आईएमडी के अनुसार 9 दिसंबर तक राज्य में सुबह की ठंड जारी रहेगी। दूसरी ओर दिन में मौसम पूरी तरह साफ, शुष्क और धूपभरा रहने की उम्मीद है।
7 दिसंबर को भी आसमान एकदम साफ रहने का पूर्वानुमान है, जो स्थिर और उज्ज्वल मौसम की ओर संकेत करता है।
8 दिसंबर को भी यही पैटर्न रहेगा, साफ आसमान और प्रचुर धूप।
9 दिसंबर को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखेगा। न बादल छाने के संकेत हैं और न ही वर्षा की कोई संभावना।
