
रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। पहले दिन की कमाई ने न सिर्फ उम्मीदों को पार किया, बल्कि कई रिकॉर्ड्स को भी मात दे दी। रणवीर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर ‘पद्मावत’ को पछाड़ते हुए ‘धुरंधर’ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है।
रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही और 5 दिसंबर को जब पर्दे पर उतरी तो कई थिएटर्स हाउसफुल नजर आए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 27.04 करोड़ रुपए कमा कर जोरदार शुरुआत की है। यह 2018 की ‘पद्मावत’ के ओपनिंग डे कलेक्शन 24 करोड़ रुपए से कहीं आगे है।
सीक्वल की तैयारी
दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही इसके सीक्वल का रास्ता साफ कर चुकी है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में मेकर्स ने ‘धुरंधर – पार्ट 2’ की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्वल अगले साल 19 मार्च को ईद के मौके पर आएगा।
ईद रिलीज पर बॉक्स ऑफिस मुकाबला भी जोरदार होने वाला है। ‘धुरंधर – पार्ट 2’ का सामना रॉकी स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ और सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज की अगली किस्त ‘धमाल 4’ से होगा।
