
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना लंबे समय की चुप्पी तोड़ते हुए एक बार फिर सोशल मीडिया पर लौटी हैं। म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल के साथ विवाह स्थगित होने की खबरों के बाद यह उनकी पहली इंस्टाग्राम उपस्थिति है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने अपने प्रोफाइल से पलाश के प्रपोजल, हल्दी-मेहंदी और बाकी खास पलों से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए थे।
नवीन पोस्ट में स्मृति ने एक ब्रांड के साथ प्राइवेट कोलैबोरेशन का वीडियो साझा किया है। वीडियो विज्ञापन होने के बावजूद उसमें उन्होंने अपने क्रिकेट सफ़र की संवेदनाएँ भी उजागर कीं।
स्मृति ने कहा, “इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 12 साल बीत गए और हर बार हमारा दिल टूटा। वर्ल्ड कप के दौरान दिमाग में बस यही चल रहा था कि वह पल कब आएगा जब भारत जीत दर्ज करेगा। जब आखिरकार वह उम्मीद पूरी हुई तो मेरे अंदर एक बच्चे जैसी खुशी थी। मैंने बहुत ज्यादा फोटो भी नहीं लीं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा, “मैच के दौरान बैटिंग में दिमाग में कुछ खास नहीं था, सिर्फ टीम की जरूरत। लेकिन फील्डिंग में हर गेंद पर भगवान को याद किया। पूरी 300 गेंदों के दौरान मेरी प्रार्थना बस यही थी कि एक-एक कर विकेट दिला दो।”
शादी पर सस्पेंस बरकरार
शादी की तारीख को लेकर अब भी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। स्मृति की यह ताजा पोस्ट एक प्रमोशनल शूट है और इसका उनकी निजी जिंदगी से कोई संबंध नहीं। दूसरी ओर, पलाश मुच्छल हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में देखे गए थे। उनकी बहन पलक मुच्छल का कहना है कि दोनों परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और अभी समय है कि सभी सकारात्मक रहें और सकारात्मक खबरें ही साझा करें।
