
● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
पश्चिम रेलवे की आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे अमानत अभियान के तहत अंधेरी आरपीएफ ने एक महिला का कीमती बैग वापस लौटाकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीरा रोड से चर्चगेट प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का कीमती बैग ट्रेन में छूट गया। चर्चगेट स्टेशन पर उतरने के बाद उसे याद आया कि उसका बैग ट्रेन में ही रह गया है। कुछ देर बाद वही फास्ट ट्रेन चर्चगेट से विरार के लिए रवाना हुई। उसी समय अंधेरी आरपीएफ के एएसआई ललित कुमार त्रिपाठी, एचसी संजय पटेल तथा एमएसएफ रवीन्द्र प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान विरार जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही कुछ महिलाओं ने रैक के ऊपर एक लावारिस बैग रखे होने की जानकारी दी। आरपीएफ द्वारा वह बैग थाना लाया गया। बैग में रखे मोबाइल की घंटी बजी तो दिविका शेट्टी नाम की महिला से संपर्क हुआ। उन्होंने बताया कि वे मीरा रोड पूर्व स्थित ई-सृष्टि की एक इमारत में रहती हैं और उनका बैग प्रथम श्रेणी में यात्रा के दौरान ट्रेन में छूट गया था।
उन्हें अंधेरी आरपीएफ पोस्ट पर बुलाया गया। महिला ने बताया कि बैग में उनका डेल कंपनी का लैपटॉप, 16 प्रो मैक्स मोबाइल, माउस और अन्य सामान था, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,56,500 रुपये है। आरपीएफ ने सत्यापन के बाद बैग उन्हें सुपुर्द कर दिया।
