■ रोहित ने पूरे किए 20 हजार रन

● नई दिल्ली। तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का अंत भारतीय टीम ने बेहद प्रभावशाली अंदाज में किया। निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। जीत का अंतिम चौका विराट कोहली के बैट से निकला, जिसने पूरे स्टेडियम को जश्न में डूबा दिया।
भारतीय गेंदबाजी ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ मजबूत रखी। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और 271 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत की बैटिंग पूरी आत्मविश्वास भरी रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में सिर्फ रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 75 रन (73 गेंद) जोड़े, जबकि विराट कोहली ने 65 रन (45 गेंद) की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को विजयी मंज़िल तक पहुंचाया। कोहली की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

इस मैच में रोहित शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ छू चुके हैं।
भारतीय टीम ने रांची में पहला वनडे जीता था, जबकि रायपुर में साउथ अफ्रीका ने वापसी की। तीसरे और निर्णायक मैच में इंडिया ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
