
● मुंबई
पैकेज्ड वॉटर पर बढ़ती निर्भरता के बीच ZeroB ने एक नया समाधान पेश किया है। कंपनी की ZeroB H2OHH वॉटर बोतल दावा करती है कि यह कहीं भी शुद्ध पानी उपलब्ध करा सकती है। कुछ दिनों के उपयोग के बाद इसकी उपयोगिता स्पष्ट हो जाती है।
यह भारत की पहली प्यूरीफायर बोतल बताई जा रही है, जो दो डिजाइन ट्राइटन और स्टेनलेस स्टील में उपलब्ध है। ट्राइटन मॉडल हल्का और पारदर्शी है, जबकि स्टील वेरिएंट थोड़ा भारी लेकिन ज्यादा प्रीमियम लगता है। बिल्ड क्वालिटी मजबूत है और बोतल का प्यूरीफिकेशन सिस्टम पानी की सामान्य गंदगी को प्रभावी ढंग से छान लेता है।
इसे इस्तेमाल करने से पहले बोतल और फिल्ट्रेशन मैकेनिज्म को अच्छी तरह धोना जरूरी है। ध्यान देने वाली बात है कि ZeroB H2OHH हार्ड वॉटर या खारे पानी को मीठा नहीं बना सकती, न ही पानी का स्वाद बदल सकती है। यह केवल सॉफ्ट वॉटर को फिल्टर करने के लिए डिजाइन की गई है।
ऑफिस, जिम, कॉलेज या लगातार यात्रा करने वालों के लिए यह उपयोगी विकल्प है, खासकर जहां RO का पानी उपलब्ध न हो।
ट्राइटन वेरिएंट की कीमत 1499 रुपये और स्टेनलेस स्टील की 2499 रुपये है। क्षमता 600ml होने के कारण इसे बार-बार भरना पड़ेगा, फिर भी यह अपनी कैटेगरी में एक व्यावहारिक और किफायती प्रोडक्ट साबित होती है।
