
● कटक
कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 74 रन पर सिमट गई, जो उसका टी20 का सबसे कम स्कोर है।
शुरुआती झटकों के बाद हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोकते हुए पारी संभाली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। अक्षर पटेल (23) और शिवम दुबे (11) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम शुरुआत से दबाव में रही। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में डी कॉक को शून्य पर आउट किया। अक्षर पटेल ने एडेन मार्कराम को बोल्ड किया। हार्दिक ने गेंद से भी कमाल करते हुए डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट झटका।
वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका का मध्यक्रम ढहा दिया।
भारत ने पूरे मैच में साउथ अफ्रीका को किसी भी मोर्चे पर सेट होने का मौका नहीं दिया और एकतरफा जीत अपने नाम की।
