■ बोलीं, भारत के भगवान ने बचाई जान

● पणजी
गोवा के प्रसिद्ध नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में लगी आग ने 26 लोगों की जान ले ली, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए। इसी भयावह हादसे में कजाखिस्तान की बेली डांसर क्रिस्टीना बाल-बाल बच गईं। वह जिस कमरे में जाने वाली थीं, वहां आग फैल चुकी थी, लेकिन उनकी टीम के एक सदस्य ने उन्हें रोक लिया। क्रिस्टीना का कहना है, “मेरे लिए वही भारतीय देवता हैं, जिन्होंने मेरी जान बचाई।”
क्रिस्टीना उस रात अपना दूसरा परफॉर्मेंस देने वाली थीं। भीड़ से भरे क्लब में संगीत गूंज रहा था कि अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने तेजी से पूरे परिसर को घेर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्रिस्टीना का मंच पर नृत्य और अगले ही पल मची भगदड़ साफ दिखाई देती है।
उन्होंने बताया, “सबकुछ एकदम अचानक हुआ। म्यूजिक बंद हुआ, धुआं दिखा और मैं घबरा गई। बस बाहर निकलने का रास्ता खोज रही थी। आज भी उस पल को याद कर हाथ कांप जाते हैं।” क्रिस्टीना का कहना है कि उनकी जान एक सेकंड के फैसले से बची अगर वह उस कमरे में चली जातीं, तो शायद बाहर न निकल पातीं।
