
● मुंबई
भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट बिक्री औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। ICC ने भारतीय समयानुसार शाम 6.45 बजे टिकट विंडो खोल दी। 20 टीमों का यह महाकुंभ 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक चलेगा।
फेज-1 में भारत के वेन्यू पर टिकट 100 रुपए से मिलेंगे, जबकि श्रीलंका में शुरुआती कीमत 1000 लंकन रुपया (लगभग 290 रुपए) तय की गई है। भारत के मैचों के टिकट 500 रुपए से शुरू होंगे। फेज-2 की बिक्री तिथियां जल्द घोषित होंगी। टिकट वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
55 मैच, 29 दिन, तीन टाइम स्लॉट
टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में रोज तीन मैच होंगे। सुबह 11 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे। सुपर-8 में रोज दो मैच, जबकि नॉकआउट दौर में प्रतिदिन एक मैच होगा, जिसकी टाइमिंग शाम 7 बजे रहेगी।
टूर्नामेंट फॉर्मेट: वही पुराना, वही रोमांच
पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनेंगे। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी। सुपर-8 में 4-4 टीमों के दो ग्रुप होंगे। यहां से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुँचेंगी और 8 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

फाइनल तक 8 मुकाबले
ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी। सुपर-8 में तीन मैच और फाइनल तक पहुँचने वाली टीम कुल आठ मैच खेलेगी।
7 फरवरी को नीदरलैंड–पाकिस्तान मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारत उसी दिन रात 7 बजे अमेरिका के खिलाफ पहला मैच खेलेगा। टीम इंडिया फिर 12 फरवरी को नामीबिया, 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी।
2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने अब तक 2-2 बार खिताब जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है।
22 दिसंबर को होने वाली BCCI मीटिंग में खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फेरबदल बड़ा मुद्दा रहेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल A+ ग्रेड में हैं पर शीर्ष श्रेणी से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि अब वे मुख्यतः वनडे खेल रहे हैं। इस ग्रेड में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल के प्रमोशन पर चर्चा होने की संभावना है।
