
बर्लिन।
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी कराई है। 25 जून की रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी।
पोस्ट में सूर्या ने लिखा, ‘रिकवरी की राह पर हूं… जल्द मिलते हैं मैदान पर।’ 34 वर्षीय बल्लेबाज़ ने मुस्कुराते हुए फोटो के ज़रिए यह भरोसा भी दिलाया कि वह पूरी तरह फिट होकर लौटेंगे।
टी20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्या को टीम की कमान सौंपी गई थी। हाल ही में उन्होंने ब्रेक लिया था और इसी दौरान जर्मनी में यह सर्जरी करवाई। उनकी इस पोस्ट पर फैंस और साथी खिलाड़ी तेजी से शुभकामनाएं भेज रहे हैं।