
● दुबई
अंडर-19 टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को रोकना अब विरोधी टीमों के लिए दिन-ब-दिन चुनौती बनता जा रहा है। वैभव लगातार अर्धशतक और शतक जमाते हुए गेंदबाज़ों पर कहर ढहा रहे हैं। यही फॉर्म उन्होंने अंडर-19 एशिया कप 2025 में भी बरकरार रखा और पहले ही मैच में धमाकेदार शुरुआत की।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ वैभव ने करियर की सबसे बड़ी यूथ वनडे पारी खेलते हुए 171 रन ठोके। शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया और केवल 56 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद अगली 28 गेंदों में 50 रन जोड़ते हुए डेढ़ सौ के आंकड़े को छुआ।
वैभव के सामने द्विशतक का शानदार मौका था और वे तेजी से उस ओर बढ़ भी रहे थे। मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात हो रही थी, लेकिन दोहरे शतक तक पहुँचने से ठीक पहले उनकी पारी समाप्त हो गई।
