
सेफनर (फ्लोरिडा)।
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में वर्ष 2013 में हुआ एक दर्दनाक हादसा आज भी लोगों को झकझोर देता है। सेफनर कस्बे में 37 वर्षीय जेफ बुश अपने घर के बेडरूम में सो रहे थे, तभी आधी रात ज़मीन अचानक धँस गई और एक विशाल सिंकहोल ने पूरे कमरे को निगल लिया। घटना इतनी तेज थी कि जेफ को बाहर निकलने का समय तक नहीं मिला।
जेफ के छोटे भाई जेरेमी बुश ने कमरे से चीख सुनते ही दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की। वह गड्ढे के किनारे तक पहुँचे और हाथ बढ़ाया पर तेजी से फैलते सिंकहोल ने उन्हें भी भीतर खींचने की कोशिश की। फायर रेस्क्यू टीम ने जेरेमी को किसी तरह बाहर निकाला परंतु जेफ को खोज पाना संभव नहीं हुआ।
राहत दल ने घंटों तक प्रयास किया, पर गड्ढे की गहराई और अस्थिर मिट्टी के कारण जेफ बुश का शव कभी नहीं मिल सका। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने पूरे मकान को ढहा दिया। यह सिंकहोल इतना विशाल था कि बाद के वर्षों में दोबारा भी सक्रिय हुआ, जिससे परिवार का दर्द और गहरा हो गया।
परिवार ने घर की जगह बने उसी गड्ढे के किनारे एक स्मृति-सभा आयोजित की। जेरेमी आज भी इस हादसे को याद करते हुए कहते हैं कि वह “हर दिन उसी भयावह रात को दोबारा जीते हैं।”
यह घटना 2013 में अमेरिकी मीडिया में व्यापक रूप से चर्चा में रही और सिंकहोल जैसी प्राकृतिक भू-धँसान घटनाओं पर वैश्विक स्तर पर चिंता भी बढ़ी।
