
● कोलकाता
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को लंदन से भारत लौट आए। पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर पहुंचे कोहली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह चर्चा तेज है कि विराट, भारत दौरे पर आए फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से मुलाकात कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद कोहली लंदन रवाना हुए थे।
इधर, अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी 13 दिसंबर से तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। शनिवार सुबह वह कोलकाता पहुंचे और बाद में हैदराबाद रवाना हो गए, जहां उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी से मुलाकात की। तय कार्यक्रम के अनुसार मेसी मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे।
कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में मेसी करीब 22 मिनट रुके। इस दौरान वह अधिकारियों और मंत्रियों से मिलते रहे जबकि भारी रकम खर्च कर आए प्रशंसकों को उनकी एक झलक तक नसीब नहीं हुई। इससे नाराज फैंस ने हंगामा मचाना शुरू किया। फैन्स और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई।
