■ धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से पराजित

धर्मशाला।
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 117 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद लक्ष्य को 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने महज पांच ओवर में स्कोर 60 रन तक पहुँचा दिया। हालांकि 5.2 ओवर में अभिषेक शर्मा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में एडन मार्करम को कैच थमा बैठे। अभिषेक ने 18 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे।

अभिषेक के आउट होने के बाद भारतीय पारी की रफ्तार अचानक थम गई। शुरुआती पांच ओवरों में जहाँ रन रेट 12 का रहा, वहीं 60 से 100 रन तक पहुँचने में टीम को 53 गेंदें लग गईं। उपकप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन टी20 में उनका अर्धशतक का इंतज़ार 18 पारियों के बाद भी जारी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर दहाई का आंकड़ा पार किया, पर बड़ी पारी नहीं खेल सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा
इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने धर्मशाला की पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 117 रनों पर ढेर कर दिया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टी20 करियर में गेंदबाज़ के रूप में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
