
मनोज बाजपेयी और सामंथा रुथ प्रभु की सुपरहिट थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तीसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि ‘द फैमिली मैन 3’ नवंबर 2025 में स्ट्रीम होगी।
द फैमिली मैन भारत की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज में श्रीकांत तिवारी की कहानी दिखाई गई है एक मिडिल क्लास आदमी, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के स्पेशल सेल में काम करता है और अपने नौकरी के खतरों के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियों से भी जूझता है। एक्शन, थ्रिल और ह्यूमर से भरपूर इस सीरीज के पहले दो सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी।
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2025 के दौरान मनोज बाजपेयी ने खुद तीसरे सीजन की पुष्टि की, जिससे सोशल मीडिया पर फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें श्रीकांत तिवारी की अगली मिशन पर टिकी हैं, जो नवंबर में दर्शकों से रूबरू होगा।