
नई दिल्ली।
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज़ में मात देकर सीरीज में बढ़त बना ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की और कहा कि कम स्कोर वाले मुकाबले में गेंदबाजों की सटीक योजना और अनुशासन ने उन्हें बेहद संतुष्ट किया।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 117 रनों पर समेट दिया और लक्ष्य को महज तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2–1 से आगे हो गया।
बीसीसीआई टीवी पर जारी वीडियो में मोर्कल ने कहा, “पिछले मैच के बाद जिस तरह गेंदबाजों ने वापसी की, वह काबिले-तारीफ है। टीम ने दबाव में सही प्रतिक्रिया दी।”
इस वीडियो में अर्शदीप सिंह भी नज़र आए, जिन्होंने दूसरे टी20 में अपने प्रदर्शन को लेकर कोच से हल्के-फुल्के अंदाज़ में माफी मांगी। अर्शदीप ने कहा कि पिछले मैच में उनकी वाइड गेंदों के दौरान कैमरा बार-बार मोर्कल के चेहरे पर चला जाता था, मानो रणनीति पर सवाल उठ रहे हों। उन्होंने हंसते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे ऐसा न हो।
गौरतलब है कि दूसरे टी20 में अर्शदीप ने लगातार छह वाइड गेंदें फेंकी थीं और उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार सुधार दिखाया और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी को पूरी तरह नियंत्रण में रखकर आलोचनाओं का जवाब मैदान पर दे दिया।
