
मुंबई।
डाक सेवाओं को युवाओं की सोच और तकनीकी आदतों से जोड़ने की दिशा में भारत पोस्ट एक नई पहल करने जा रहा है। मुंबई में पहली बार ‘जेन जेड’ अवधारणा पर आधारित पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ 18 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे आईआईटी बॉम्बे परिसर में किया जाएगा। यह पोस्ट ऑफिस युवाओं, छात्रों और डिजिटल नेटिव्स के लिए आधुनिक, आकर्षक और अनुभवपरक सेवाओं का केंद्र बनेगा।
जेन जेड पोस्ट ऑफिस, भारत पोस्ट की उस परिवर्तनकारी सोच का प्रतीक है, जिसके तहत पारंपरिक डाकघरों को तकनीक-सक्षम और युवा-अनुकूल स्वरूप दिया जा रहा है। दिल्ली, केरल, गुजरात, बिहार और आंध्र प्रदेश में इस प्रयोग की सफलता के बाद अब मुंबई में इसकी शुरुआत को डाक विभाग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र एवं गोवा सर्कल के मुख्य डाकाधिकारी अमिताभ सिंह, मुंबई क्षेत्र की डाक सेवा निदेशक सुश्री काइया अरोड़ा, आईआईटी बॉम्बे के रजिस्ट्रार सहित डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
आईआईटी बॉम्बे परिसर में स्थापित यह जेन जेड पोस्ट ऑफिस अपने डिजाइन और वातावरण के कारण पारंपरिक डाकघरों से अलग पहचान बनाएगा। इसकी दीवारों और म्यूरल्स को भारत पोस्ट की इन-हाउस टीम ने आईआईटी के छात्रों के सहयोग से तैयार किया है, जहाँ रचनात्मकता, तकनीक और उपयोगिता का सुंदर मेल दिखाई देता है।
यह पोस्ट ऑफिस फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया-शैली की बैठने की व्यवस्था, मिनी लाइब्रेरी और म्यूजिक कॉर्नर जैसी सुविधाओं से लैस होगा। साथ ही फिलेटली सामग्री, पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं की जानकारी के लिए ‘पार्सल ज्ञान पोस्ट’, क्यूआर आधारित डिजिटल सेवा वितरण, आधार पंजीकरण व अद्यतन सुविधा तथा पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक योजनाओं पर मार्गदर्शन भी उपलब्ध रहेगा।
भारत पोस्ट का उद्देश्य इस केंद्र को केवल लेन-देन तक सीमित न रखते हुए एक ऐसा अनुभव स्थल बनाना है, जहाँ युवा वर्ग सहजता से जुड़ सके। आईआईटी बॉम्बे में खुलने जा रहा जेन जेड पोस्ट ऑफिस नवाचार, युवा सहभागिता और नागरिक-केंद्रित सेवा की दिशा में भारत पोस्ट के बदलते स्वरूप को रेखांकित करता है।
