■ UPI से जुड़कर बदलेगा डिजिटल भुगतान का अनुभव

● मुंबई।
Google ने अपने पहले ग्लोबल क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भारत से करते हुए डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक अहम कदम बढ़ाया है। Google Pay और Axis Bank की साझेदारी से लॉन्च किया गया यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड RuPay नेटवर्क पर आधारित है और इसे सीधे UPI से लिंक किया जा सकता है। इसका अर्थ है कि उपभोक्ता अब अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़कर दुकानों और व्यापारियों को सहज भुगतान कर सकेंगे।
इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है हर लेन-देन पर मिलने वाला इंस्टेंट कैशबैक और रिवॉर्ड्स। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को महीने के अंत में कैशबैक का इंतज़ार करना पड़ता है, जबकि Google Pay कार्ड में हर ट्रांजैक्शन के साथ रिवॉर्ड तुरंत मिल जाता है। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का उपयोग अगली खरीदारी में तुरंत किया जा सकता है।
Google के सीनियर डायरेक्टर शरथ बुलूसु के अनुसार कंपनी ने इस सिस्टम को इस तरह डिजाइन किया है कि ग्राहकों को रिवॉर्ड रिडीम करने में किसी तरह की जटिलता न हो और अनुभव पूरी तरह सरल बना रहे।
भारत में UPI और क्रेडिट कार्ड के संयुक्त उपयोग की मांग तेजी से बढ़ रही है। पहले ही PhonePe, SBI Cards और HDFC Bank जैसे संस्थान RuPay आधारित UPI लिंक्ड कार्ड पेश कर चुके हैं। Paytm ने 2019 में इस दिशा में पहल की थी, जबकि Cred और super.money भी इस सेगमेंट में सक्रिय हैं। ऐसे प्रतिस्पर्धी माहौल में Google की एंट्री यह संकेत देती है कि कंपनी भारतीय फाइनेंशियल मार्केट में दीर्घकालिक रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। खास बात यह भी है कि फिलहाल Mastercard और Visa के कार्ड UPI से लिंक नहीं हो सकते।
EMI और आसान भुगतान की सुविधा
Google Pay क्रेडिट कार्ड में मासिक बिल को EMI में बदलने का विकल्प भी दिया गया है। ग्राहक छह या नौ महीने की ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं, जिससे खर्च का बोझ संतुलित हो जाता है। भारत में अभी केवल करीब 20 प्रतिशत आबादी को ही औपचारिक क्रेडिट सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में Google Pay का यह कदम देश में क्रेडिट की पहुंच बढ़ाने और डिजिटल भुगतान को नई गति देने वाला साबित हो सकता है।
