■ लखनऊ टी20 से बाहर शुभमन गिल

● लखनऊ ।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज लखनऊ में खेला जा रहा चौथा टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए एक चिंता भरी खबर लेकर आया है। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके बाहर होने की वजह खराब फॉर्म नहीं, पैर में लगी चोट है, जिसने भारतीय खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
गिल का इस तरह बाहर होना इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास अब सीमित मुकाबले ही बचे हैं। मौजूदा सीरीज और इस मैच के बाद टीम इंडिया को कुल मिलाकर केवल छह टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में किसी अहम खिलाड़ी की चोट टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनना स्वाभाविक है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि शुभमन गिल हाल ही में चोट से उबरकर ही इस सीरीज में लौटे थे। इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उन्हें गले में चोट लगी थी, जिसके चलते वह टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया गया था। यानी महज एक महीने के भीतर गिल दूसरी बार चोटिल हुए हैं।
टी20 विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन भारत यही चाहेगा कि गिल की यह चोट गंभीर न हो और वह जल्द फिट होकर टीम में लौटें। यह चिंता इसलिए भी गहराती है क्योंकि गिल इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। मौजूदा साल में उनके बल्ले से टी20 क्रिकेट में अब तक कोई अर्धशतक नहीं निकला है।
लगातार कमजोर प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने और संजू सैमसन को मौका देने की चर्चा पहले से ही चल रही थी। इसी बीच गिल की चोट ने चयन से जुड़ी बहस को और तेज कर दिया है। उधर, अक्षर पटेल पहले ही बीमारी के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जिससे भारतीय टीम की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
