
● मुंबई ।
संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 14 दिसंबर, 2025 को संत निरंकारी सत्संग भवन, चेम्बूर में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर में 422 जरुरतमंद नागरिक लाभान्वित हुए।
इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य चिकित्सा के अतिरिक्त वक्ष जाँच, मधुमेह, बालरोग, अस्थिव्यंग, फिजिओथेरपी, स्त्रीरोग, गर्भाशय कर्क रोग, मॅमोग्राफी, ह़दय रोग चिकित्सा, दंत परीक्षण, कान, नाक, गला चिकित्सा इत्यादि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने नागरिकों की जाँच करते हुए उन्हें उचित उपचारों के साथ साथ स्वास्थ्य विषयक आवश्यक मार्गदर्शन किया।
इस शिविर में 15 जनरल फिजिशियन के अतिरिक्त 1 ईएनटीटी सर्जन एवं 12 कायरोप्रॅक्टिक/फिजियो डॉक्टर्स की टीम के सदस्यों ने भाग लिया | इस शिविर में मैमोग्राफी के लिए इंडियन कैंसर सोसाइटी की टीम ने सहभागिता किया और कर्क रोग से बचाव हेतु जनसाधारण में जागरुकता का कार्य किया गया।

इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए निरंकारी प्रचारक आ. बहन शालू चानना ने कहा कि निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन सीख के अनुसार संत निरंकारी मिशन मानवता एवं विश्वबंधुत्व के आध्यात्मिक कार्यों के साथ साथ स्वास्थ्य, समृद्धी एवं सशक्तीकरण का लक्ष्य लेकर निरंतर विभिन्न सामाजिक सेवाओं में निरंतर अपना योगदान दे रहा है | शिविर का लाभ लेने वाले नागरिकों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आपने कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्थानीय सज्जनों के जीवन में तन से स्वास्थ एवं मन से निर्मलता का भाव स्थापित हो।
संत निरंकारी मंडल के स्थानीय संयोजक विजय विचारे की देखरेख में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया गया।
