
● मुंबई ।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने ‘जी उत्तर’, ‘के पूर्व’ और ‘एच पूर्व’ विभागों में बड़ी जलवाहिनी जोड़ने का काम शुरू किया है। यह कार्य सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे तक (कुल 99 घंटे) चलेगा।
इस दौरान इन विभागों के कई हिस्सों में जलापूर्ति कम दबाव वाली रहेगी और नियमित समय में भी बदलाव होगा। महानगरपालिका ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस असुविधा को ध्यान में रखें।
एमएमआरडीए की मेट्रो लाइन–7ए परियोजना के तहत 2400 मिमी व्यास की अपर वैतरणा मुख्य जलवाहिनी का एक हिस्सा स्थानांतरित किया गया है। इसके क्रॉस-कनेक्शन (छेद–जोड़) का कार्य अब BMC द्वारा तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाएगा ताकि नागरिकों को जलापूर्ति में न्यूनतम बाधा हो।
■ प्रभावित इलाके और समय
● ‘जी उत्तर’ विभाग:
धारावी लूप रोड, ए.के.जी. नगर, जैस्मिन मिल रोड, माटुंगा लेबर कैंप, संत रोहिदास मार्ग, 60 फुट रोड, 90 फुट रोड, संत कक्कैया मार्ग, एम.पी. नगर ढोरवाडा और महात्मा गांधी मार्ग में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कम दबाव से जलापूर्ति।
धारावी मुख्य मार्ग, गणेश मंदिर मार्ग, दिलीप कदम मार्ग, जैस्मिन मिल रोड, माहीम फाटक और ए.के.जी. नगर में शाम 5 से रात 10 बजे तक कम दबाव से जलापूर्ति।
● ‘के पूर्व’ विभाग:
कबीर नगर, बामणवाड़ा, पारसीवाड़ा, एयरपोर्ट क्षेत्र, तरुण भारत कॉलोनी, इस्लामपुरा, देवळवाड़ी और पी एंड टी कॉलोनी में दोपहर 2 से शाम 5.30 बजे तक कम दबाव।
कोलडोंगरी, जुनी पुलिस गली, विजय नगर (सहार रोड) और मोगरापाड़ा में शाम 5 से रात 10 बजे तक जलापूर्ति कम दबाव से।
● ‘एच पूर्व’ विभाग
बांद्रा–कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और मोतीलाल नगर में रात 10 से 11.40 बजे तक कम दबाव।
प्रभात कॉलोनी, टीपीएस–3, आग्रीपाड़ा, कलिना, सीएसटी रोड, हंसभुग्रा मार्ग, विश्वविद्यालय, सीएसटी रोड का दक्षिण भाग, यशवंत नगर, सुंदर नगर, कोलिवरी गांव, तीन बंगला, शांतिलाल कंपाउंड, पटेल कंपाउंड, गोलीबार रोड, खार सबवे से खेरवाड़ी, नवापाड़ा, बेहराम नगर, ए.के. मार्ग और सरकारी कॉलोनी, बांद्रा (पूर्व) में रात 3.30 बजे के बाद से सुबह 9 बजे तक जलापूर्ति कम दबाव से।
● पानी पीयो छान कर
BMC ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यकतानुसार पानी पहले से संग्रहित करें, दुरुस्ती के दौरान पानी का संयमित उपयोग करें और पीने से पहले पानी उबालकर या छानकर ही इस्तेमाल करें।
