
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान होते ही क्रिकेट हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है। सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फ़ैसला शुभमन गिल को टीम से बाहर रखने का रहा। चयनकर्ताओं ने इस बार संतुलन और कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता दी है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर 15 सदस्यीय टीम की सूची जारी की। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संजू सैमसन और ईशान किशन संभालेंगे। मध्यक्रम में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मौका मिला है।
भारतीय टीम (टी-20 वर्ल्ड कप 2026): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
शुभमन गिल के चयन पर उठे सवालों का जवाब देते हुए चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने कहा कि गिल बेहतरीन खिलाड़ी हैं, मगर मौजूदा समय में टीम कॉम्बिनेशन अधिक महत्वपूर्ण था। उन्होंने माना कि पिछला वर्ल्ड कप गिल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा और इस बार भी 15 खिलाड़ियों की सीमित टीम में किसी न किसी को बाहर रहना पड़ता है। चयन समिति के अनुसार इस बार यह फैसला गिल के हिस्से आया।
टीम चयन के साथ ही अब सबकी निगाहें वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर टिकी हैं, जहां संतुलित संयोजन और अनुभव के दम पर खिताब की चुनौती पेश करने की उम्मीद की जा रही है।
