
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में यह इतिहास रचा।
पहले टी20 में 25 रनों की पारी खेलते ही मंधाना 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचीं और न्यूजीलैंड की दिग्गज सूजी बेट्स (4716 रन) के बाद यह मुकाम छूने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। खास बात यह रही कि मंधाना ने यह कीर्तिमान सबसे कम 3227 गेंदों में बनाया, जबकि बेट्स को 4000 रन तक पहुंचने में 3675 गेंदें लगी थीं।
मंधाना का शानदार सफर यहीं नहीं थमता। वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,000 रन पूरे करने से महज़ 42 रन दूर हैं। अब तक उनके खाते में टी20 में 4007, वनडे में 5322 और टेस्ट में 629 रन दर्ज हैं।
मैच की बात करें तो जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मात देते हुए सीरीज़ में 1–0 की बढ़त हासिल कर ली। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेमिमा ने 44 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन ठोके और भारत ने 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस पारी के साथ जेमिमा रोड्रिग्स ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिताली राज के चार 50+ स्कोर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। भारत की यह जीत और मंधाना की ऐतिहासिक उपलब्धि, महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
