
● मुंबई
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार 25 दिसम्बर 2025 को सायं साढ़े छह बजे से अटल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विलेपार्ले (पूर्व) स्टेशन के निकट स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉल में होगा।
पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की संस्था दीप कमल फाउंडेशन की ओर से अटलजी के जीवन पर आधारित नाटक “अटल जीवन… अटल कहानी…” प्रस्तुत किया जाएगा। फाउंडेशन पिछले 20 वर्षों से निरंतर अटल महाकुंभ का आयोजन करता आ रहा है।
समारोह में सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार सुरेश वाडकर को अटल सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार, कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमित साटम करेंगे।
समारोह में अभिनेता मनोज जोशी, अभिनेत्री गिरिजा ओक और गायिका संजीवनी भेलांडे अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं का सस्वर पाठ प्रस्तुत करेंगे।
दीप कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
