
■ नई दिल्ली
सटीक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को सात विकेट से मात दी। वैष्णवी शर्मा और श्रीचरणी की धारदार गेंदों ने मेहमान टीम को 20 ओवर में 128/9 पर रोका, जिसे भारत ने 11.5 ओवर में हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 69 रन बनाए। स्मृति मंधाना (14) के जल्दी आउट होने के बाद शेफाली ने जेमिमा रोड्रिग्स (26) के साथ रनगति तेज रखी और पावरप्ले में भारत 68/1 पर पहुंच गया। शेफाली ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर जीत की राह आसान कर दी।
श्रीलंका की पारी में शुरुआती झटका भारी पड़ा। हर्षिता और हसीनी परेरा की 44 रन की साझेदारी के बावजूद मध्य ओवरों में बाउंड्री की कमी खली। अंत में भारतीय गेंदबाज़ों ने शिकंजा कस दिया। स्नेह राणा ने किफायती स्पेल में 11 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि वैष्णवी और श्रीचरणी ने निर्णायक सफलताएं दिलाईं।
