
● मुंबई
विदेश में मेडिकल और डेंटल की पढ़ाई पूरी कर भारत लौटने वाले विद्यार्थियों के लिए एफएमजीई और एफडीएसटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय परीक्षा मंडल (एनबीईएमएस) ने वर्ष 2026 में होने वाली विभिन्न चिकित्सा परीक्षाओं का अस्थायी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार विदेश से स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर लौटने वाले छात्रों के लिए एफडीएसटी-एमडीएस परीक्षा 21 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे होगी। वहीं, विदेश से बीडीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एफडीएसटी-बीडीएस परीक्षा 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा, एम.फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) का आयोजन 7 मार्च 2026 को किया जाएगा। चिकित्सा क्षेत्र में फेलो ऑफ नेशनल बोर्ड (एफएनबी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 14 मार्च को आयोजित होगा।
डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीडी-सीईटी परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी, जबकि अतिविशेष चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डीआरएनबी परीक्षा 24 से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।
एनबीईएमएस डिप्लोमा की अंतिम परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती है। वर्ष 2026 में यह परीक्षा 14 से 16 मई के बीच होगी। वहीं, डीएनबी पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा 18 से 21 जून 2026 के दौरान आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षा मंडल द्वारा जारी इस अस्थायी परीक्षा कैलेंडर से मेडिकल और डेंटल विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई और तैयारी की योजना बनाने में बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है।
