■ सूरत–वापी सेक्शन पर ट्रायल

● मुंबई
भारत की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्ष 2026 की शुरुआत में स्पष्ट किया है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से गुजरात में सूरत–वापी खंड पर परिचालन में आएगी। इस ऐतिहासिक परियोजना के तहत ट्रायल रन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।
रेल मंत्री ने हाल के महीनों में गुजरात के कई दौरे कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की है। पिछले वर्ष के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुलेट ट्रेन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। अश्विनी वैष्णव के अनुसार परियोजना के पूर्ण होने में अब लगभग 20 महीने का समय शेष है।
योजना के मुताबिक अहमदाबाद में प्रस्तावित 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही गुजरात में बुलेट ट्रेन का संपूर्ण रूट तैयार कर लिया जाएगा। अहमदाबाद–मुंबई हाईस्पीड कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जिससे दोनों महानगरों के बीच यात्रा का समय घटकर मात्र दो घंटे सात मिनट रह जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के अंत तक सूरत से बिलिमोरा के बीच ट्रायल रन शुरू होने की संभावना है। गुजरात में बुलेट ट्रेन के कुल आठ स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें अहमदाबाद के साबरमती और कालूपुर स्टेशन भी शामिल हैं।
मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है। रेल मंत्री ने दोहराया कि 15 अगस्त 2027 को भारत बुलेट ट्रेन चलाने वाले चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 2029 तक पूरी तरह पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
