
● गडचिरोली
नए वर्ष की शुरुआत गडचिरोली जिले के लिए आशा और भरोसे का संदेश लेकर आई है। नक्सलवाद से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और सामाजिक–आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन ने एक ठोस पहल करते हुए 29 युवाओं को सरकारी सेवा में स्थान दिया है। जिला अधिकारी अविश्यांत पंडा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में इन युवाओं को सिपाही पद के नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
जिला अधिकारी कार्यालय में हुए इस आयोजन के दौरान प्रभावित परिवारों के चेहरों पर संतोष और उम्मीद साफ झलक रही थी। उपस्थित लोगों ने इसे सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों के दर्द को समझने और उनके जीवन में स्थिरता लाने वाला कदम बताया। नक्सली हिंसा में गुप्त सूचनाकर्ताओं की हत्या से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है।
राज्य सरकार के इस निर्णय से इन परिवारों के भविष्य को एक सुरक्षित आधार मिला है। जिला अधिकारी ने कहा कि इन नियुक्तियों के माध्यम से 29 परिवारों को न केवल रोजगार मिला है, बल्कि उन्हें सामाजिक सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर भी प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में, क्रांतिवीर बाबूराव शेडमाके के मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित ट्रैक्टर सर्विस मैकेनिक के अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 25 विद्यार्थियों को भी नए साल पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम जिला अधिकारी कार्यालय से दूरदर्शन प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास का सीधा लाभ दिलाने के प्रयास भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
विकास कार्यों को और गति देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार गडचिरोली जिला परिषद को विसापूर और सोनापूर क्षेत्रों में कुल 12.75 हेक्टेयर (लगभग 31 एकड़) सरकारी भूमि आवंटित की गई है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे द्वारा दी गई इस मंजूरी के तहत विसापूर में 2.71 हेक्टेयर और सोनापूर में 10.04 हेक्टेयर जमीन जिला परिषद के नाम दर्ज की जाएगी। यह भूमि भोगवटा-मुक्त और राजस्व-मुक्त दर पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे जिला परिषद पर किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।
इन पहलों से न केवल नक्सल प्रभावित परिवारों को राहत मिली है, बल्कि गडचिरोली जिले में विकास, रोजगार और कौशल संवर्धन की दिशा में भी नई राह खुली है।
