
● मुंबई
माघ श्रीगणेश जयंती के पूर्व प्रतिवर्ष निभाई जाने वाली परंपरा के अनुसार श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश पर सिंदूर लेपन एवं प्रोक्षण विधि का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में इस वर्ष बुधवार, 7 जनवरी 2026 से रविवार, 11 जनवरी 2026 तक गर्भगृह में विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।
इस अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को भगवान गणेश की प्रत्यक्ष मूर्ति के दर्शन उपलब्ध नहीं रहेंगे। भक्तों को गर्भगृह के बाहर से श्री गणेश की प्रतिमूर्ति के दर्शन कराए जाएंगे। हालांकि मंदिर में संचालित सभी नित्य धार्मिक कार्यक्रम अपने निर्धारित समयानुसार यथावत जारी रहेंगे।
सोमवार, 12 जनवरी 2026 को गर्भगृह की स्थलशुद्धि हेतु उदकशांति एवं प्रोक्षण विधि संपन्न की जाएगी। इसके उपरांत भगवान की महापूजा, नैवेद्य तथा आरती का आयोजन होगा। सभी विधियां पूर्ण होने के बाद दोपहर एक बजे से गर्भगृह से दर्शन पुनः प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
इसी अवधि में मंदिर परिसर में विराजमान श्री हनुमान जी के विग्रह पर भी परंपरागत रूप से सिंदूर लेपन किया जाएगा। इसके चलते निर्धारित दिनों में हनुमान जी के दर्शन भी बंद रहेंगे। सोमवार, 12 जनवरी 2026 को श्री मारुति पर संक्षिप्त चालन विधि एवं प्रातः आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पुनः आरंभ होंगे।
