
● मुंबई
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर वाशिंग पिट लाइन–3 के मरम्मत और रखरखाव कार्य ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। तकनीकी कार्य के चलते मुंबई और सूबेदारगंज (प्रयागराज) के बीच संचालित साप्ताहिक विशेष ट्रेनों को जनवरी 2026 में पूरे एक माह के लिए रद्द कर दिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
रेलवे प्रशासन के अनुसार मरम्मत अवधि के दौरान ट्रेनों की सफाई, तकनीकी जांच और नियमित निरीक्षण संभव नहीं होगा। इसी कारण सुरक्षा और परिचालन कारणों से विशेष ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस फैसले से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 04115 सूबेदारगंज–एलटीटी जनवरी 2026 के प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी, वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04116 एलटीटी–सूबेदारगंज हर शुक्रवार को संचालित नहीं होगी।
पहले से टिकट आरक्षित करा चुके यात्रियों को रेलवे नियमों के अनुसार पूरा रिफंड दिए जाने की जानकारी दी गई है, मगर यात्रियों का कहना है कि रिफंड प्रक्रिया में देरी और तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं।
मरम्मत कार्य का असर अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ा है। नेत्रावती एक्सप्रेस और मत्स्यगंधा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जनवरी माह में लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक नहीं आएंगी और उनका संचालन पनवेल स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। आवश्यक मरम्मत कार्य के बावजूद बार-बार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।
