■ घर, स्वास्थ्य, रोजगार और मराठी अस्मिता पर फोकस, लोकलुभावन घोषणाओं की भरमार

● मुंबई
मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के बीच शिवसेना (उबाठा), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने साझा मोर्चा खोलते हुए संयुक्त चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की मौजूदगी में पेश इस घोषणा पत्र में घर, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और परिवहन से जुड़े कई वादों के ज़रिये सीधे मुंबईकरों को साधने की कोशिश की गई है।
शिवसेना (उबाठा) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए संयुक्त घोषणा पत्र जारी करते हुए इसे “मुंबईकरों के हक और सम्मान का दस्तावेज” बताया। घोषणा पत्र में 700 वर्ग फुट तक के घरों पर संपत्ति कर माफ करने की घोषणा की गई है। साथ ही मनपा की जमीन किसी भी परिस्थिति में बिल्डरों को न देने और मुंबई की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों, मनपा व बेस्ट कर्मियों, पुलिसकर्मियों तथा मिल मजदूरों को उनका अधिकारपूर्ण घर उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।
घोषणा पत्र में मुंबई महानगरपालिका की स्वतंत्र हाउसिंग अथॉरिटी स्थापित करने और अगले पांच वर्षों में एक लाख मुंबईकरों को सस्ते एवं सुरक्षित घर देने की बात कही गई है। इसके साथ ही महालक्ष्मी रेसकोर्स, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, आरे जंगल और अन्य खुले क्षेत्रों को किसी भी कीमत पर बिल्डरों को न सौंपने का संकल्प दोहराया गया है।
● स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर
सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुंबई में पांच नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने, मनपा के अस्पतालों और दवाखानों में मुफ्त जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने तथा मनपा का अपना केसर अस्पताल शुरू करने का वादा किया गया है।
शिक्षा के मोर्चे पर मनपा स्कूलों की जमीन कभी भी बिल्डरों को न देने, कक्षा 10 के बाद ड्रॉपआउट रोकने के लिए सभी माध्यमों के स्कूलों में कक्षा 12 तक जूनियर कॉलेज शुरू करने और स्कूलों में ‘बोलतो मराठी’ पहल लागू करने की घोषणा की गई है।
● महिलाओं, युवाओं और मेहनतकशों के लिए योजनाएं
घरेलू कामगार महिलाओं को प्रतिमाह ₹1,500 ‘स्वाभिमान निधि’ देने, मेहनतकश मुंबईकरों के लिए ‘मासाहेब किचन’ के तहत नाश्ता और दोपहर का भोजन मात्र ₹10 में उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।
युवाओं के लिए एक लाख लोगों को ₹25,000 से ₹1 लाख तक स्वरोजगार सहायता, 25,000 गिग वर्कर्स और डब्बावालों को ई-बाइक के लिए ब्याज-मुक्त ऋण देने की घोषणा भी शामिल है।
● बिजली, परिवहन और पर्यावरण
घोषणा पत्र में बेस्ट के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बेस्ट बिजली सेवाओं के विस्तार के लिए विशेष योजनाएं लागू करने की बात कही गई है।
परिवहन के क्षेत्र में टिकट किराए में कमी कर 15–10–15–20 की नई संरचना लागू करने, बेस्ट बेड़े में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें और 900 डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने तथा महिलाओं और छात्रों के लिए मुफ्त बेस्ट यात्रा सुविधा देने का वादा किया गया है।
● खेल, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण
युवाओं के लिए हर वार्ड में मिनी और माइक्रो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आधुनिक जिम और पुराने जिम की मरम्मत के लिए सहायता देने की घोषणा की गई है। मुंबई में होने वाले बड़े संगीत कार्यक्रमों और आईपीएल मैचों में ‘मुंबईकर स्टैंड’ में 18 से 21 वर्ष के युवाओं के लिए 1 प्रतिशत सीटें मुफ्त देने का भी वादा किया गया है।
इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में प्रदूषण-मुक्त मुंबई देने का संकल्प जताते हुए तीसरी–चौथी मुंबई की घोषणाओं के बजाय मूल मुंबई के पुनःआविष्कार पर जोर दिया गया है।
