
● ठाणे
ठाणे महानगरपालिका के 2025–26 के आम चुनावों को लेकर प्रशासन ने मतदाताओं के लिए स्पष्ट और सुव्यवस्थित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शहर को कुल 33 प्रभागों में विभाजित किया गया है, जिनसे 131 नगरसेवकों का चुनाव होगा। इनमें प्रभाग क्रमांक 1 से 28 तथा 30 से 33 तक कुल 32 प्रभागों में चार-चार नगरसेवकों का चयन किया जाएगा, जबकि प्रभाग 29 में तीन सीटों के लिए मतदान होगा। यह जानकारी आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने दी।
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से संपन्न होगी। प्रत्येक प्रभाग में उपलब्ध सीटों के अनुसार तीन या चार बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी, जिन्हें अ, ब, क और ड नाम तथा अलग-अलग रंगों से पहचाना जा सकेगा। मतदाताओं को अपने प्रभाग की सभी सीटों के लिए वोट डालना अनिवार्य होगा। प्रभाग 29 में तीन तथा अन्य प्रभागों में चार वोट डाले बिना मतदान पूर्ण नहीं माना जाएगा।
हर सीट पर ‘नोटा’ का विकल्प भी दिया गया है। सभी निर्धारित वोट दर्ज करने के बाद ईवीएम से बीप की आवाज आएगी, जो मतदान पूर्ण होने का संकेत होगी। यदि किसी मतदाता का मतदान अधूरा रह जाता है तो उसे दोबारा मतदान कक्ष में भेजा जाएगा।
आयुक्त सौरभ राव ने नागरिकों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और प्रत्येक सीट पर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
