- 18 जनवरी को मुंबई में होगा सम्मान समारोह
- विजय सिंह ‘कौशिक’ द्वारा लिखी पुस्तक का भी विमोचन

मुंबई
सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित संस्था ‘भारतीय सद्विचार मंच’ (रजि.) द्वारा इस वर्ष के प्रतिष्ठित पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। संस्था आगामी 18 जनवरी 2026, रविवार को एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है, जिसमें समाज की उन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
समारोह में इस वर्ष का ‘डॉ. राममनोहर त्रिपाठी पुरस्कार’ पूर्व विधायक व शिक्षाप्रसारक ठाकुर रमेश रामनारायण सिंह को प्रदान किया जाएगा। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक विजय सिंह ‘कौशिक’ को ‘ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा। इसी कड़ी में समाजसेवा हेतु पारसनाथ तिवारी (टिटवाला) को ‘बाबू आर. एन. सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार’ प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कारों के साथ-साथ इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक ‘कुछ रंग इधर के, कुछ रंग उधर के (एक पत्रकार का सफरनामा)’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इस गरिमामयी समारोह में राजनीति और समाज के कई दिग्गज शिरकत करेंगे। प्रमुख अतिथियों में पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक संजय उपाध्याय, शिक्षाविद लल्लन तिवारी, उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आर एन सिंह, समाजसेवी पंकज मिश्रा, श्रीसिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी और शिक्षाविद डॉ हृदय नारायण मिश्र सहित कई समाजसेवी व पत्रकार शामिल होंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्था के अध्यक्ष डॉ. शिवश्याम तिवारी, पं. कमलाशंकर मिश्रा, बैजनाथ मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, नागेन्द्र मिश्रा, राजीव मिश्र और उनकी पूरी टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है।
