■ मसाजर कुर्सी दूर करेगी यात्रियों की थकावट

● मुंबई
मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा और आराम को प्राथमिकता देते हुए एक और अभिनव कदम उठाया है। गैर-किराया राजस्व के अंतर्गत शुरू की गई पहलों की कड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर ‘रिलैक्स जोन’ की शुरुआत की गई है, जहां यात्रा की थकान अब कुछ ही मिनटों में दूर हो सकेगी।
मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्नील निला ने बताया कि सीएसएमटी जैसे व्यस्त स्टेशन पर यात्रियों को सहज और सुकूनभरा अनुभव देने के उद्देश्य से इस अत्याधुनिक सुविधा को शुरू किया गया है। क्विक रेस्ट द्वारा संचालित यह रिलैक्स जोन खास तौर पर लंबी और थकाऊ यात्राओं के दौरान शरीर और मन को राहत देने के लिए तैयार किया गया है।
इस जोन में उपलब्ध फुल-बॉडी मसाज चेयर उन्नत तकनीक से लैस हैं, जो मांसपेशियों के तनाव, शारीरिक थकान और मानसिक दबाव को कम करने में सहायक हैं। स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक वातावरण के साथ यहां बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को कुछ पल का सच्चा विश्राम मिल सके।
यात्रियों के लिए यह सुविधा बेहद किफायती रखी गई है। मात्र 99 रुपये से शुरू होने वाली त्वरित मसाज सेवा यात्रा से पहले या यात्रा पूरी होने के बाद राहत का बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है। सीमित समय में सुकून पाने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए यह पहल खास तौर पर उपयोगी सिद्ध होगी।
सीएसएमटी पर रिलैक्स जोन की स्थापना मुंबई मंडल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। यह पहल भारतीय रेल के उस निरंतर प्रयास को दर्शाती है, जिसके तहत स्टेशनों पर विश्व-स्तरीय यात्री सुविधाएं विकसित कर यात्रा को अधिक आरामदायक और मानवीय बनाया जा रहा है।
